अपराध गाज़ीपुर न्यूज़ चर्चा ताज़ा खबर

चोरी का माल बरामद, दो गिरफ्तार

मुहम्मदाबाद:स्थानीय पुलिस ने मंगलवार की रात चोरी के माल के साथ दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया। । एसओ अशेषनाथ सिंह का कहना है कि मंगलवार की रात गश्त के दौरान सलेमपुर काली मंदिर के पास दो संदिग्धों के मौजूद होने की खबर मिली। सूचना पर उपनिरीक्षक दीपक मिश्रा,कास्टेबल सतेंद्र,रत्नेश सिंह,प्रशांत कुमार आदि के साथ पहुंचकर दोनों को पकड़ लिया गया। तलाशी में उनके पास से तीन बैग में 11 सीसीटीवी कैमरा,1 सैमसंग DVR ,1 पावर सप्लाई मशीन,38 जोड़ी मोजे,14 जोड़ी जूते ,10 टीशर्ट,5 लोअर,3 जोड़ी स्लीपर ,4 अंडर वियर ,1अदद टुल्लू,1 आईफोन सहित 10 मोबाइल बरामद हुईं। पूछताछ में  बताया कि  अंजुम (19 ) वर्ष पिता बिश्मिल्लाह निवासी मंगल बाजार नई बस्ती मुहम्मदाबाद तथा दूसरे ने शैफ (17) वर्ष पिता बिश्मिल्लाह मंगल बाजार नई बस्ती मुहम्मदाबाद निवासी है।