दिलदारनगर:क्षेत्र के रकसहा गाव में बुधवार की रात में मजाक में हुई कहासुनी के बाद विवाद बढ़ गया। एक दोस्त ने चाकू से हमला कर घायल कर दिया।रकसहा गाव के रहने वाले रामबचन चौरसिया ने थाना दिलदारनगर में शिकायत दी। बताया कि कृष्ण जन्माष्टमी के दिन घर से सामने रखे कृष्ण पूजा डोल रखा गया था।इसी बीच मेरा पुत्र अजय चौरसिया ने मजाक कर दिया। यह मजाक कुछ लोगो को नागवार लगी । पूजा सम्पन्न होने के बाद पंडाल से निकला तभी कुछ युवकों ने चाकुओं से हमला कर दिया।मेरा पुत्र अजय चौरसिया लहूलुहान होकर बेहोश हो गया।जिनका इलाज के लिए प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।वही पुलिस ने घायल की शिकायत में मामला दर्ज कर लिया है।और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।