गाज़ीपुर न्यूज़ चर्चा ताज़ा खबर

74वें स्वतंत्रता दिवस पर ऑक्सफोर्ड इंटनेशनल स्कूल अवथही में शान से लहराया तिरंगा, दिखा जश्न ए आज़ादी

भावरकोल। कोरोना युग में आक्सफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल अवथ ही के विद्यालय प्रांगण में 74वें ‘स्वतंत्रता दिवस’ को सादगी और सौम्यतापूर्ण ढंग से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक भानुप्रताप राय
ने झंडारोहण किया और उपस्थित अध्यापक -अध्यापिकाओं ने राष्ट्रगान गाया।निदेशक भानुप्रताप राय ने बताया कि कोविड-19 के प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के कारण सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन नहीं किया गया। कोरोना महामारी से बचाव से संबंधित सारे नियमों का पालन करते हुए इस शुभ अवसर पर विद्यालय में 20 से 25 शिक्षकगण उपस्थित थे।।इस मौके पर  प्रधानाचार्य राजेश कुमार ,कोर्डिनेटर ज्योति शर्मा, दिवाकर राय, सन्तोष राय, रमेश चन्द्र राय, मानसमणि राय, सौरभ आदि लोग थे।