अपराध गाज़ीपुर न्यूज़

आरपीएफ के जवानों ने युवक को चलती ट्रेन से फेका

मुहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र टड़वा गाँव के रहने वाले संजय कुमार बिंद सद्भभावना एक्सप्रेस से गाजीपुर जा रहे थे।कुछ देर बाद चेकिंग कर रहे वीरेंद्र नामक टीटीई से मुलाक़ात हुआ।टीटीई से निजी सम्बन्ध होने के कारण संजय कुमार बिंद को सीट पर बैठने के लिए कह कर आगे बढ़ गया।तभी आरपीएफ के दो जवान आए और युवक पर चेनपुलिंग का आरोप लगाकर आपस में तू तू मैं मै होने लगा।इस पर आरपीएफ के जवान आग बबूला हो गए और चलती ट्रेन से धक्का देकर नीचे गिरा दिए।युवक को सिर में गम्भीर चोटे आयी है।जिनका ग्रामीणों की सहायता से प्राथमिक इलाज के सीएचसी मुहम्मदाबाद में भर्ती कराया गया।