गाज़ीपुर न्यूज़

कुए में गिरी भैस की मौत

भांवरकोल: क्षेत्र के कुंडेसर गाव के एक किसान गोवर्धन राम की भैंस गाव की कुए में गिर गयी। जिससे भैस की मौत हो गयी।घटनाक्रम के अनुसार रविवार की देर शाम गोवर्धन राम की भैंस खूटा उखाड़ कर छूट गयी थी।जब भैस को खूंटे पर नही देखे तो घरवालों ने इधर उधर ढूढने की कोशिश की तभी किसी ने बताया कि भैस कुए में गिरी पड़ी है। इसकी सूचना मिलते ही घर के परिजन सहित ग्रामीण पहुचे काफी मशक्कत के बाद घण्टो भैस को निकाल दिए। बाहर निकालकर घरेलू उपचार कर रहे थे। अचानक भैस दम तोड़ दिया।अगर जिम्मेदारो चाहे तो गाव में जो भी खुले कुए है।उस जाल लगवा दे ।जिससे भविष्य में ऐसी कोई घटना ना हो सके