गाज़ीपुर न्यूज़ चर्चा ताज़ा खबर

चौकी प्रभारी नन्दलाल कुशवाहा को दी गयी भावभीनी विदाई

भांवरकोल:क्षेत्र के पुलिस चौकी मच्छटी के प्रभारी नन्दलाल कुशवाहा का विदाई समारोह मंगलवार को शाम में हुआ।इस मौके पर समाजसेवियों एवं समस्त स्टाफो ने मिलकर विदाई दी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार चौकी प्रभारी नन्दलाल कुशवाह ने सत्रह महीने पूर्व अपना कार्यभार संभाला था।बुधवार की रात उनका स्थानंतरण बरेसर थाना के पुलिस चौकी बाराचवर में हो गया है।कोरोना वायरस के बीच जारी लाकडाउन में उनका कार्य काफी सराहनीय रहा है।लाकडाउन में उन्होंने अपनी कार्यशैली से क्षेत्र की जनता को काफी प्रभावित किया। क्षेत्र की जनता के साथ पुलिस की नकारात्मक छवि को अपनी कार्यशैली से बदलने का प्रयास किया।अपराधों पर अंकुश भी लगाया।विदाई समारोह में समाजसेवीयो एवं स्टाफो ने चौकी प्रभारी को अंगवस्त्रम एवं फूलमाला पहनाकर भावभीनी विदाई दी।वही नवागत चौकी प्रभारी ओमकार तिवारी का भी स्वागत किया गया।

कोविड -19 के चलते शारीरिक दूरी का पालन करते हुए विदाई समारोह मनाया गया।इस मौके पर समाजसेवी राघवेंद्र उपाध्याय बुच्चू ,दिवाकर पाल, सत्यम मिश्रा,अजीत राय, राहुल  पटेल कास्टेबल राहुल मौर्या,उपेंद्र गौड़,सतेंद्र यादव, सुबास कुमार आदि लोग मौजूद रहे।