गाज़ीपुर न्यूज़

जनपद में AAP कार्यकर्ताओ ने शुरू किया ऑक्‍सीमीटर के जरिये कोरोना का जांच

गाजीपुर :आम आदमी पार्टी कोरोना महामारी को अवसर में बदलने के लिए अपने ऑक्‍सीमीटर के जरिए अभियान चलाकर लोगो की जांच शहर व गांवों में जाकर कोरोना का टेस्‍ट कर रहे हैं।रेवतीपुर ब्लाक अंतर्गत सुगवलिया गाव में ब्लाक अध्यक्ष नागेंद्र यादव ने स्वयं डोर टू डोर घर  जाकर कोरोना की जांच किया।
ब्लाक अध्यक्ष नागेंद्र यादव ने बताया कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता घर व दुकानों पर जा रहे हैं तथा वहां मौजूद लोगों का ऑक्‍सीजन के स्‍तर की जांच कर रहे हैं, ऑक्‍सीजन के स्‍तर से इस बात का पता चल जाता है कि किस व्‍यक्ति को कोरोना संक्रमण की संभावना है। आप का दावा है कि दिल्‍ली में ऑक्‍सीमीटर का प्रयोग काफी सफल रहा जिसके बाद इसे अन्‍य राज्‍यों में भी लागू किया गया है।

सीएम केजरीवाल ने खुद अपने जन्‍मदिन पर पार्टी के नेता व कार्यकर्ताओं से ऑनलाइन बैठक की थी। जिसमें उन्‍होंने आप के सभी जिला संयोजकों से चर्चा की तथा बताया था कि देश के अधिक से अधिक गांवों में ऑक्‍सीजन जांच केंद्र खोले जाने चाहिए। देश के जिम्‍मेदार नागरिक होने के नाते हमारी यह जिम्‍मेदारी बनती है कि हम अधिक से अधिक लोगों को कोरोना महामारी से बचाएं। केजरीवाल के निर्देश पर आप की उत्तर प्रदेश इकाई ने कई जिलों में ऑक्‍सीमीटर जांच शुरु कर दी है।
इस मौके पर ओमप्रकाश यादव, जय प्रकाश, रवि, श्रीप्रकाश, कृष्ण न्नद मुनिया देवी,निशा, रुगल, ज्योति, जया आदि लोग मौजूद थे।