मुहम्मदाबाद: पौधो का रोपण करना और बाद में उसकी देखरेख कर उसे जीवित बनाए रखना ये हम सभी की जिम्मेदारी है, ये संदेश देते हुए शहीदो के गाव शेरपुर खुर्द निवासी समाजसेवी डॉo जयानन्द राय मोनू ने “मिशन 22 करोड़ पौधा रोपण महाकुम्भ” में अपनी सहभागिता दर्ज करायी।डॉ0 जयानन्द राय मोनू सत्यम हॉस्पिटल मऊ के प्रबन्धक डॉ0 सत्यानन्द राय के छोटे भाई है।जो नौकरी पेशे के साथ सामाजिक कार्यो में हिस्सेदारी बढ़चढ़ कर लेते है। पौधारोपण करने के बाद समाजसेवी डॉo जयानन्द राय ने कहा कि पेड़ों के बिना स्वच्छ और स्वस्थ्य जीवन की कल्पना बेमानी है। ऐसे में हम सभी को अपने परिजनों और नातेदारों को वृक्षारोपण के प्रेरित करना चाहिए और पौधों की रक्षा करनी चाहिए।आगे कहा कि पर्यावरण, जल, प्रकृति और जीवन को बचाने के लिए ऐसे आयोजन बेहद आवश्यक है, ताकि आने वाली पीढ़ियों को भी इसका लाभ मिल सके। हमारे जीवन में वृक्षों की महत्ता उतना ही आवश्यक है जितना जिन्दगी के लिए भोजन महत्व है। पेड़ों वातावरण स्वच्छ रहता है साथ ही हरियाली वर्षा ने में भी अहम भूमिका निभाती हैं।