गाज़ीपुर न्यूज़ चर्चा ताज़ा खबर

भंडारे के साथ श्री हनुमान मंदिर का वार्षिकोत्सव हुआ संपन्न

गाजीपुर जनपद के मुहम्मदाबाद तहसील क्षेत्र के महावीर मंदिर परसा का वार्षिक श्रीरामचरितमानस का अखंड पाठ एवं भण्डारा बडे ही हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। कोरोना संकट के कारण नौ दिवसीय श्रीराम कथा एवं विशाल भण्डारा का कार्यक्रम स्थगित रहा तथापि परम्परा का निर्वहन करते हुए श्रीरामचरित मानस का पाठ व हवन-पूजन के साथ कुछ बालक वृन्द व विप्र बन्धुओं को भोजन कराकर विश्राम कर दिया गया।इस मौके पर फादर फेलिक्स राज प्रधानाचार्य हार्टमन इण्टर कालेज हार्टमनपुर एवं अध्यक्ष मिशन ग्रीन गाजीपुर के द्वारा पुजारी रामदास जी को चितवन एवं शमी के पौधे भेंट किये गये।फादर फेलिक्स राज ने कहा की यह मंदिर मुहम्मदाबाद चितबडागांव मार्ग पर स्थित है।
इस मार्ग से आने जाने वाले ल़ोग यहां प्रायः ठहरते है।इस पवित्र स्थल को खुबसूरत बनाने के लिए यहां जो भी पौधे जिस प्रकार के पौधे की जरूरत होगी उसे मिशन ग्रीन गाजीपुर के द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा।आने वाले समय में यह स्थल अपनी हरियाली प्रदूषण मुक्त स्वच्छता एवम खुबसूरत स्थल के रूप में विकसित किया जायेगा।
यहां के लोगों के द्वारा लोगों के ठहरने के लिए धर्मशाला का जो नव निर्माण कराया गया है यह अत्यंत प्रशंसनीय है।इस अवसर पर रामदास पुजारी ,रमेशचंद्र शुक्ल, पागल बाबा,अनूप पुजारी,अमित राय टिंकू, रोशन राय, पवन राय,विनय राय,आशीष राय,अमरेश राय,प्रिंस राय,निर्भय राय,मिंटू राय,राजू राय,जे पी राय,बृजेश राय, धीरेश राय पप्पू,संजय राय,राजेश राय,अरुण राय,कौशलेंद्र राय,सिंटू राय,पत्रकार गोपाल यादव,पत्रकार विकास राय. गुरुचरन सिंह बग्गा,डा.अरविंद राय,पारस राय,त्रिपुरारी राय,धर्मराज राय,भैरवेन्द्र शुक्ल,चन्द्रशेखर मिश्र,हंसराज यादव,खेदाड़ू जायसवाल,श्रीराम कुशवाहा,संजीत ठाकुर समेत ढेर सारे लोग उपस्थित रहे।