गाजीपुर:करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र गोविंदपुर गांव के पास खेत मे गए युवक पर आकाशीय बिजली गिरने से उसकी मौत हो गई।
मंजीत राजभर (21)वर्षिय पुत्र रविन्द्र राजभर खेत मे खाद छिटकर वापस घर आ रहे थे। इसी दौरान आकाशीय बिजली गिर गई। जिसकी चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। एसडीएम ने कहा कि मृतक के परिजनों को शीघ्र ही सरकारी सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।