डुमराव: विधानसभा क्षेत्र के निर्दल प्रत्याशी स्वo महाराज कमल सिंह के पौत्र शिवांग विजय सिंह ने
कुशलपुर, नेनुआ, सुरोंधा, नवडीहा
सहित एक दर्जन से अधिक गावो का जनसंपर्क अभियान चलाकार अपने लोगो से चुनाव चिन्ह टार्च के पक्ष में मतदान करने का अनुरोध किया ।
शिवांग विजय सिंह ने जनसम्पर्क अभियान के दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए आप जनता जनार्दन के आर्शीवाद से डुमराव विधानसभा चुनाव में मेरी जीत होती है।तो शिक्षा ,सड़क ,स्वास्थ्य को सुदृढ़ करना मेरी पहली प्राथमिक होगा साथ मे नौजवानों भाइयो बहनों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए सतत रूप से प्रयासरत रहूगी।मौके पर सैकड़ों समर्थक मौजूद थे।