भांवरकोल। स्थानीय क्षेत्र के कुन्डेसर गांव में शुक्रवार को दोपहर आयोजित कालीदास बाबा की पूजा पुरे धार्मिक भाव एवं धूमधाम के साथ सम्पन्न हुआ।इस बीच गाजे-बाजे एवं घोड़े पर सवार पंथी ने गांव की परिक्रमा कर भगवान श्रीकृष्ण के जयकारों के बीच पर पंथी सुरेन्द़ ने मंत्रोंचार के बीच अग्नि अरण से आग पैदा कर सबको आश्चर्यचकित कर दिया।पंथी ने खौलते दुध से स्नान कर उपस्थिति सैकड़ों लोगों को अचंभित कर दिया। इस मौके पर पंथी सुरेन्द्र ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण की पूजा सदियों से होती आई है।बाबा काशीदास बाबा की पूजा भी गोवर्धन धारी भगवान श्रीकृष्ण की ही पूजा है।कहा भगवान बिष्णु ही अलग-अलग युगों में शरीर धारण कर अधर्म का नाश एवं धर्म की स्थापना के लिए इस धराधर पर आते हैं। उन्होंने गीता का उल्लेख करते हुए कहा कि ब़म्ह एक ही भगवान श्रीकृष्ण है।जिनकी पूजा अलग-अलग युगों में अलग-अलग रूपों में की जाती रही है।
इसलिए भगवान श्रीकृष्ण परमब़म्ह है।इस बीच भगवान के जयकारे से पूरे गांव का माहौल धार्मिक हो गया।काशीदास बाबा पूजा के बाद कलाकारो ने अपने करतब दिखाकर श्रद्धालुओं का भरपूर मनोरंजन कराया।पूजा के बाद आयोजित भंडारे में सैकड़ों लोगों ने प़साद ग़हण किया।आयोजन में प़मुख रूप से चंम्भित यादव, नगीना यादव, सतेन्द्र यादव,बबलू,पाऊ यादव,, महेंद्र राय,पप्पू सिंह,संजू सिंह,ओमप़काश राय,हीरा यादव आदि ने बताया की देर शाम बिरहा सम्राट विजयलाल यादव व रजनीगन्धा का बिरहा मुकाबला होगा।
(अजय कुमार यादव की रिपोर्ट)