गाज़ीपुर न्यूज़ चर्चा ताज़ा खबर

डालिम्स सनबीम स्कूल गांधीनगर की प्रधानाचार्या प्रेरणा राय को मिली डॉक्टर की उपाधि,शिक्षको में हर्ष

गाजीपुर। डालिम्स सनबीम स्कूल में विद्यालय की प्रधानाचार्या प्रेरणा राय को डॉक्टर की उपाधि मिलने के उपरांत विद्यालय में प्रथम आगमन पर विद्यालय के शिक्षक और शिक्षिकाओं के द्वारा स्वागत समारोह का आयोजन  किया किया गया। डॉ प्रेरणा राय डालिम्स सनबीम स्कूल के डायरेक्टर श्री हर्ष राय की पत्नी और जिले के प्रतिष्ठित समाजसेवी और संस्थापक सरजू राय मेमोरियल पीजी कॉलेज और डालिम्स सनबीम स्कूल गांधीनगर अभियंता अरविंद राय की पुत्रवधू है । डॉ प्रेरणा राय ने जेपी यूनिवर्सिटी गुना मध्य प्रदेश से डॉक्टर दिनेश वर्मा और प्रोफेसर शिशिर कुमार के निर्देशन में पीएचडी की डिग्री हासिल की। प्रेरणा राय का शोध का विषय  कृतिम बुद्धिमता AI पर था।