गाजीपुर आसपास गाज़ीपुर न्यूज़ चर्चा ताज़ा खबर

छात्र छात्राओं ने मनाया फादर फेलिक्स राज का जन्मदिन

गाजीपुर जनपद के हार्टमन इण्टर कालेज हार्टमन पुर जनपद गाजीपुर के प्रधानाचार्य फादर फेलिक्स राज के 47 वें जन्मदिन के अवसर पर शनिवार की सुबह से ही शुभकामना एवं बधाई देने का तांता लग गया।हार्टमन इण्टर कालेज हार्टमन पुर में फादर फेलिक्स राज के द्वारा सभी शिक्षक शिक्षिकाओं की उपस्थिति में मंच पर केक काटा गया।सभी के द्वारा फादर फेलिक्स राज को बुके भेंट कर और माल्यार्पण करके उनके उत्तम स्वास्थ्य एवं लम्बी उम्र की कामना की गयी।इस अवसर पर छात्र छात्राओं के द्वारा प्रार्थना नृत्य. स्वागतम् प्रधानाचार्य का जीवन परिचय शिक्षक प्रभाकर मणि त्रिपाठी.तमिल डान्स.केक कटिंग. गीत जूनियर छात्रों के द्वारा. ग्रूप डान्स प्रायमरी के छात्रो एवं ग्रूप डान्स सिनियर छात्र.हरियाणवी लोक नृत्य जूनियर छात्राओं. राजस्थानी लोक नृत्य सिनियर छात्राओं के द्वारा शानदार प्रस्तुति की गयी।
अपने जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए फादर फेलिक्स राज ने कहा की जन्मदिन क्यों मनाते है।यह ईश्वर के द्वारा प्रदत्त बरदान है और इसे सभी को मनाना चाहिए।आपने कहा की न केवल अपना बल्कि हमें दूसरों के जन्मदिन को भी प्रशन्नता पूर्वक मनाना चाहिए।हम समाज में एक दूसरे के प्रति अच्छा सोच रक्खेंगे तो समाज में बुराईयां नहीं रहेंगी। आपने सभी छात्र छात्राओं एवम सभी शिक्षकों के प्रति शुभकामनाएं ब्यक्त की।इस अवसर पर
विद्यालय परिवार के सी डी जान.प्रभाकर मणि त्रिपाठी.अनिल मिश्रा. अजय कुमार. उदय कुमार. महात्मा प्रसाद.सत्येंद्र पाण्डेय. अरविंद भारती.शुभ नरायण यादव.राजेश कुशवाहा.राकेश जोसफ.राजकुमार.सत्य प्रकाश.महात्मा प्रसाद.ईसरत अतिया.स्वर्ण लता.समेत सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने फादर फेलिक्स राज को बधाई दी।कार्यक्रम में पल्ली पुरोहित फादर सुशील तिर्की.फादर सुशील.सिस्टर सुपिरियर संध्या. सिस्टर नूतन.सिस्टर किर्तिका.सिस्टर ममता.सिस्टर पूनम.सिस्टर सूसनी.सिस्टर हेलेन.समेत सभी शिक्षक शिक्षिका एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रही।