गाजीपुर आसपास गाज़ीपुर न्यूज़ चर्चा ताज़ा खबर

मुहम्मदबाद:एoकेo इंटरनेशनल स्कूल में क्विज प्रतियोगिता सम्पन्न

मोहम्मदाबाद  तहसील के पीछे एके इंटरनेशनल स्कूल पर यूनियन बैंक मुहमदबाद के मैनेजर  शिव शंकर सिंह की टीम विजिलेंस कार्यक्रम के अंतर्गत क्विज प्रतियोगिता रखी जिसमे कक्षा 9 से 12 तक के बच्चे भाग लिए। जिनसे 20 प्रश्नों को पूछा गया जिसमे प्रथम स्थान पवन यादव,द्वितीय अभिषेक कुमार,तृतीय वरिशा अकबर और चतुर्थ स्थान किशन पांडेय का रहा।
बच्चो ने 20 में से 19 प्रश्नों के उत्तर दिये।
प्रबन्धक नेहाल अहमद खान, निर्देशिका कहकहसा बेगम,प्रधानाचार्य अभिषेक राय,सबाना बेगम,अतीक खान,पूनम राय,नेहा खान,मनोज यादव इत्यादि अध्यापकगण रहे