गाजीपुर। मोहम्मदाबाद क्षेत्र के शेरपुर कला से लेकर कुंडेसर तक शासन से स्वीकृत लगभग 4 करोड़ 19 लाख रुपए की लागत से बन रही सड़क में घोर अनियमितता को लेकर स्थानीय लोगों ने आक्रोश व्यक्त किया है।
शेरपुर कला निवासी पंकज राय ने जिलाधिकारी से लेकर मुख्यमंत्री तक लिखित शिकायत पत्र भेजते हुए बताया कि इस रोड के निर्माण में मानक की अनदेखी भरपूर की जा रही है। उन्होंने ठेकेदार फर्मा मेसर्स राहुल कंस्ट्रक्शन पर मानक और गुणवत्ता में लापरवाही तथा बजट की लूटपाट का आरोप लगाते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों के खिलाफ भी कार्यवाही की मांग की है।
उन्होंने बताया कि लोक निर्माण विभाग द्वारा स्वीकृति इस रोड के निर्माण में गुडवत्ता और मानक को ताक पर रखकर कार्य किया जा रहा है। बताया कि सड़क पर पिचिंग का जो कार्य किया जा रहा है वह इतना गुणवत्ता विहीन है कि हाथ लगाते ही गिट्टियां हाथ में आ जा रही हैं। ऐसी सड़क का चंद दिन भी टिक पाना असंभव है। उन्होंने संबंधित ठेकेदार फर्म समेत विभागीय अधिकारियों पर कठोर कार्यवाही की मांग की है। जिलाधिकारी ने बताया कि घटिया सड़क निर्माण की सूचना मिलते ही एसडीएम मुहम्म्दाबाद के नेतृत्व में जांच के आदेश दे दिये गये हैं। जांच के बाद रिपोर्ट के आधार पर कठोर कार्रवाई होगी। उन्होने कहा कि विकास कार्यो में गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।
इधर ग्रामीणों ने सड़क पर हो रहे मानक विहीन काम का आरोप लगाते हुए काम को देर शाम बन्द करा दिया।