भांवरकोल: क्षेत्र के कुंडेसर शेरपुर बन रहे सम्पर्क मार्ग मानक विहीन सड़क निर्माण के दौरान हुए हंगामे के बाद शनिवार को जांच अधिकारियों ने मौके पर पहुच कर जांच पड़ताल किया गया।
उक्त जानकारी के अनुसार ग्राम शेरपुर में गुरुवार को गाव के लोगो ने सड़क पर मानक के अनुरुप नही होने पर हंगामा किया था।साथ ही निर्माण कार्य भी बंद करा दिया था। इस मामले को गाव के पंकज राय उर्फ चिंटू चौधरी ने मुख्यमंत्री के नाम पत्रक डीएम को सौंपा था। मामले का संज्ञान लेते हुए डीएम मंगला प्रसाद ने जांच के निर्देश दिए थे।इसके बाद शनिवार को एसडीएम आशुतोष कुमार के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम गठित कर अधिशासी अभियन्ता राजेन्द्र कुमार चौधरी ,सहायक अभियंता खुर्सीद अहमद, सहायक अभियंता विशाल सिंह ने जांच के लिए गाव पहुचे।
टीम ने बनाई गई सड़क की गुणवत्ता को चार सौ मीटर के अंतराल पर चार खुदाई करवा कर परखा और लेवल की माप जो मानक के हिसाब से सही मिला।इसके पूर्व सड़क मानक विहीन बना था उसे दुबारा मरम्मत किया गया।इसके बाद ग्रामीणों ने सन्तुष्टि जताते हुए एसडीएम व जेई को धन्यवाद दिया।इस मौके पर रामनारायण राय, राघवेंद्र उपाध्याय उर्फ बुच्चू , अरुण राय,पूर्व शिक्षक ओमप्रकाश राय, अनिल राय, श्रीनन्द कुमार उपाध्याय, सोनू राय, बुच्चा चौधरी,बड़क राय, सुनील राय, अंकित राय, राजू राय आदि लोग रहे।