गाजीपुर जनपद के सत्यदेव ग्रुप आफ कालेजेज गाधिपुरम् बोरसिया में मंगलवार को अखण्ड राम नाम संकिर्तन का शुभारम्भ पूजनो परांत किया गया.पूजन में सत्यदेव ग्रुप आफ कालेजेज के प्रबन्ध निदेशक डा० सानन्द सिंह एवम उनकी धर्म पत्नी डा०प्रिती सिंह निदेशक सत्यदेव ग्रुप आफ कालेजेज ने भाग लिया।श्रावण मास के निमित्त हरिशंकरी बृक्ष के नीचे रूद्राभिषेक का कार्यक्रम भानू चतुर्वेदी उर्फ झन्नू भैया के द्वारा सम्पन्न कराया गया।इस अवसर पर कालेज परिसर में स्थित मारकण्डेय ब्रम्ह बाबा एव सैय्यद बाबा का भी पूजन किया गया।पूजन के साथ ही अखण्ड संगीतमय श्री राम नाम संकिर्तन का शुभारम्भ किया गया।बलियां जनपद से चार टीम.रेवतीपुर के विपिन विहारी राय के नेतृत्व में राजेश राय निराला की टीम एवम सुरवत के अखिलेश राय की टीम के द्वारा चौबीस घंटे राम नाम संकिर्तन किया जायेगा।बुधवार को समापन हवन पूजन प्रसाद वितरण एवम भण्डारे के साथ किया जायेगा।बुधवार को आयोजित भण्डारे के लिए सभी तैयारियां चल रही है।सत्यदेव ग्रुप आफ कालेजेज एवम आस पास का पूरा क्षेत्र राम नाम संकिर्तन से धार्मिक हो गया है।सत्यदेव ग्रुप आफ कालेजेज द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में दिग्विजय उपाध्याय काउंसलर सत्यदेव ग्रुप आफ कालेजेज गाधिपुरम्. इंजी.अजीत यादव प्रधानाचार्य सत्यदेव पालिटेक्निक कालेज.अमित रघुवंशी. दिनेश सिंह.तेजप्रताप सिंह प्रधानाचार्य सत्यदेव फार्मेसी कालेज. प्रशान्त सिंह सोनू.कृष्णा यादव.इन्द्रजीत सिंह.सुनील यादव प्रधानाचार्य.नवनीत वर्मा.डा०सुनील कुमार सिंह प्रधानाचार्य. राम जी गिरी.चन्द्र भूषण सिंह.रंजीत यादव. दिनेश यादव. प्रमोद सिंह निदेशक राम मनोहर लोहिया डिग्री कालेज अध्यात्मपुरम.राजेन्द्र यादव पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष पी जी कालेज गाजीपुर. अवधेश यादव.राकेश यादव युवा सपा नेता.सुनील राय.कृष्णा नन्द उपाध्याय. अविनाश उपाध्याय. शशांक शेखर दूबे.बी डी उपाध्याय. शकील अहमद.दया कुशवाहा. अरबिन्द ओझा. आलोक मिश्रा. जेश कुमार सिंह.डा०संजीव वर्मा. दिनेश यादव. नवनीत वर्मा.जनार्दन साहनी समेत ढेर सारे लोग उपस्थित रहे।