गाज़ीपुर न्यूज़

उज्जवला योजना के लाभुक को मिला नि:शुल्क गैस कनेक्शन

दैनिक फॉर मिडिया-रिपोर्ट अजय कुमार यादव

मुहम्मदाबाद तहसील अंतर्गत ग्राम शेरपुर कला ग्राम प्रधान के आवास पर प्रधानमंत्री उज्जवला गैस योजना के तहत लाभुकों के बीच फ्री गैस कनेक्शन का वितरण किया गया। इस मौके पर पंचायत के महिलाओं के बीच विसारद  गैस एजेन्सी मुहम्मदाबाद  की ओर से गैस चूल्हा, गैस सिलेंडर ,गैस पाइप ,रेगुलेटर आदि दिया गया।

साथ ही महिलाओं को गैस के रख-रखाव एवं रसोई में गैस के चूल्हा पर खाना बनाने के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई। महिलाओं के बीच पंचायत की पूर्व प्रधान जयप्रकाश राय ने फ्री गैस कनेक्शन का वितरण किया। इस मौके पर पंचायत की करीब 70 लाभुक महिलाएं मौजूद थी। गैस कनेक्शन वितरण के दौरान प्रेमप्रकाश राय,पारस शर्मा,अन्नत राम,लक्ष्मण राय ,मदन गोपाल राय,सुमेर चौधरी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।