लौवाडीह(गाजीपुर): नेशनल एलिजबिलिटी कम इंटरेंस टेस्ट(नीट) की अंडर ग्रेजुएट परीक्षा 2021 में लौवाडीह के नमन राय ने आल इंडिया में 1335 वां और सामान्य वर्ग में 869वां रेंक पाकर सफल है।नमन की सफलता से पूरे गाँव मे हर्ष का माहौल है।नमन के पिता एक निजि साफ्टवेयर कंपनी में उच्च पद पर हैदराबाद में नौकरी करते है और माता शशि राय एक हाउस वाइफ है।नमन ने 2021 में इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की है।सबसे बड़ी बात है कि बिना किसी कोचिंग के घर पर रहकर अपने प्रथम प्रयास में ही सफलता हासिल की है।नमन बहुत ही मिलनसार स्वभाव का है।उसने अपने संदेश में कहा कि निरंतर पढ़ाई करने से सफलता हासिल की जा सकती है।अगर आपके पास संसाधन नही है तो घर पर रहकर ही तैयारी कर सफलता अवश्य ही मिलेगी।उन्होंने अपने दादा दादी और गाँव पर रहने वाले परिवार के सभी सदस्यों का आभार दिया जिनके आशीर्वाद से यह सफलता हासिल हुई।उन्होंने कहा कि डॉक्टर बनने के बाद अपने गांव में लोगो की चिकित्सा की व्यवस्था करूँगा।