गाज़ीपुर न्यूज़ चर्चा ताज़ा खबर पूर्वांचल ख़बर प्रादेशिक

रंग-बिरंगी रंगोली बनाकर बच्चों ने आक्सफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मनाई दीपावली

भांवरकोल:क्षेत्र के आक्सफोर्ड स्कूल में दीपोत्सव पर्व मंगलवार को धूमधाम से मनाया गया । पटाखों से होने वाली नुकसान के बारे में शिक्षकों ने बताया।

स्कूल के छात्र छात्राओं ने दीपोत्सव के अवसर पर सुन्दर और मनमोहक रंगोलियां बनाकर विद्यालय प्रांगण को सजाया।इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक इंद्रसेन राय ने दीपावली के महत्व को भी बच्चों के साथ साझा करते हुए कहा कि त्यौहार का उद्देश्य खुशियों को बांटना है। हमें इन खुशियों को जरूरतमंदों व गरीबों के बीच बांटने से जो शांति प्राप्त होती है, वहीं त्यौहार का असली उद्देश्य है। इस अवसर पर बच्चों के द्वारा बनायी गयी रंगोली की सराहना करते हुए उन्होंने सभी से रंगोली दीपावली मनाने की अपील की।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य लोकेश कुमार त्रिपाठी ने बच्चों को संदेश देते हुए कहा कि दीपावली का मतलब अपने घर आंगन या गली मोहल्ले को रोशन करने तक ही सीमित नहीं है, बल्कि इसका उद्देश्य हमें अपने अन्दर छिपी बुराईयां रूपी अंधियारे को खत्म करने के लिए सकारात्मक और शुद्ध विचारों के दिये जलाकर अंतरात्मा को प्रकाशवान बनाना है।

उन्होंने बच्चों को ग्रीन दीपावली मनाने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि वह इस त्यौहार पर अपने परिजनों को भी प्रदूषण मुक्त पर्व मनाने के लिए जागरुक करें।

तेज आवाज वाले घातक पटाखों से दूर रहें और पर्यावरण की रक्षा के लिए इको फ्रेंडली त्यौहार मनायें। अंत में उन्होंने सभी को दीपोत्सव की शुभकामनाएं दी।

इसके पूर्व रंगोली प्रतियोगिता हुआ जिसमें क्लास 9 की टीम ने प्रथम स्थान हासिल किया जिसमें स्वाति उपाध्याय, श्रेया राय, रागिनी शुक्ला,रिया राय, तान्या पांडेय,स्नेहा राय ,तृष्णा राय रही व दुतीय विजेता टीम क्लास 8 की रही जिसमे मुख्य छात्रा अर्पिता राय, शिवांगी राय, श्रेया मिश्रा, बिट्टू गौंड़, खुशी यादव, वन्या राय ,संस्कृति मिश्रा रही वही तृतीय विजेता टीम क्लास 6 की टीम रही जिसमे आकांक्षा राय, रितिका शुक्ला, स्नेहा राय, दीक्षा राय, पायल यादव,दीक्षा पांडेय शामिल रही।

कार्यक्रम में समस्त विद्यालय परिवार का भरपूर सहयोग रहा।इस मौके पर कोर्डिनेटर ज्योति शर्मा, अमित पांडा, सागर सुब्बा, स्वेता,शबाना,प्रिया आदि लोग मौजूद रहे।