भांवरकोल ब्लाक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय शेरपुर खुर्द दूतीय का कायाकल्प के तहत हुए विकास कार्यो का लोकार्पण मंगलवार को किया गया।लोकार्पण ग्राम प्रधान अंजली राय ने फीता काटकर किया।कायाकल्प के बाद विद्यालय नजीर बन गया है। रंगरोगन के साथ मूलभूत सुविधाओं से लैस यह विद्यालय अब नई चमक बिखेर रहा है। कांवेंट स्कूल की तर्ज पर साज-सज्जायुक्त यह विद्यालय सोशल मीडिया पर भी चर्चित हो गया है।
कायाकल्प योजना के तहत ग्राम सभा मे 20 परिषदीय विद्यालयों की दशा सुधारनी है। इसके तहत ग्राम प्रधान अंजली राय ने प्राथमिक विद्यालय के कायाकल्प का कार्य शुरू कराया। उनके उत्साह और लगन ने इस विद्यालय की तस्वीर सचमुच बदल दी। सभी कक्षाओं के कमरों में टायल्स, विद्युतीकरण, पंखा, बल्ब, मल्टीपल हैंडवास,दिव्यांग शौचालय, सीढ़ियों पानी मोटर व टंकी जैसी सुविधा ये यह विद्यालय आच्छादित है।
भवन की रंगाई-पोताई के साथ लेखन और प्रिटिग का कार्य दृश्य मनोहारी बना दिया है। विद्यालय की दीवारों पर शिक्षा एवं संस्कार से जुड़े मार्मिक चित्रण भी उकेरे गए हैं। कक्षाओं के कमरों की दीवारों पर शरीर के अंगों के नाम, दिनों के नाम, हिदी व अंग्रेजी के शब्द मालाओं का वर्णन हैं।
बच्चों के सीखने के लिए अल्फाबेट के पैटर्न पर चित्रण भी किया गया है। छात्र-छात्राओं के लिए अलग अलग शौचालय निर्मित हुए हैं। जिसमें पानी की सप्लाई के साथ वॉशबेसिन की भी व्यवस्था है। कायाकल्प योजना के तहत विद्यालय का मरम्मत कार्य कराया गया है। विद्यालय बनकर तैयार होने से गांव की भी खूबसूरती बढ़ गई है।
यह विद्यालय ब्लाक का उदाहरण बन गया है।कार्यक्रम के मुख्यअतिथि खण्ड विकास अधिकारी धर्मेंद्र मौर्या ने कहा कि गाव के ग्राम प्रधान की जितनी तारीफ की जाए कम है।अपने क्षेत्र में ऐसे मॉडल स्कूल देखकर काफी प्रसन्न हूँ।इससे पठन पाठन का मौहाल सृजित होगा।।
सचिव सूर्यभान राय ने कहा कि यहा गुणवत्तायुक्त विकास होगीं अगर किसी को शिकायत हो तो कभी भी बेहिचक ग्रामीण शिकायत कर सकता है।हमारा उद्देश्य है की विकास का ये कार्य चलता रहे।इसके पूर्व विद्यालय द्रारा अतिथियों को अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया। अंत मे आए हुए आंगतुकों के प्रति प्रभारी प्रधानाध्यापक श्रीकांत यादव ने आभार प्रगट किया।संचालन शिक्षक बाला जी राय ने किया।
इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि जयानंद राय मोनू,पूर्व शिक्षक गणेश राय, दयाशंकर राय,जितेश राय, राकेश राय, सजंय राय , ज्ञानेंद्र राय, पंकज राय, सोनू राय, रोशन राय, कमलेश राय ,बुच्चू बाबा, झुना राय, ओमप्रकाश राय मुन्ना, शशिधर राय, मुन्ना उपाध्याय,शैलकुमारी देवी, मकदूमा खातून,मीना राय आदि लोग रहे।