मुहम्मदाबाद: समाजवादी पार्टी का जन संवाद कार्यक्रम सोमवार की देरशाम सलेमपुर मोड़ स्थित उत्सव कुंज में आयोजित किया गया। इसमें बतौर मुख्य अतिथि समाजवादी महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय अध्यक्ष व राष्ट्रीय प्रवक्ता जूही सिंह ने कहा कि आने वाला कल समाजवादियों का होगा। पूर्वांचल के लोग ही उत्तर प्रदेश की राजनीति को दशा व दिशा तय करते हैं।
जब पूर्वांचल के दो दिग्गज ओमप्रकाश राजभर व पूर्व विधायक सिबगतुल्लाह अंसारी का साथ समाजवादी पार्टी के साथ जुड़ गया है, तो अब हमारे नेता व पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने से कोई ताकत नहीं रोक सकता है।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक सिबगतुल्लाह अंसारी ने कहा कि पूर्वांचल सहित पूरे प्रदेश में जहां अभी समाजवादी पार्टी को हमारी जरूरत महसूस होगी, वहां पर हम अपने पूरे तन-मन और धन से समाजवादी पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे। मैं अपने पार्टी कार्यकर्ताओं की तरफ से आश्वस्त करना चाहता हूं कि अपने विधानसभा सहित पूरे जिले में पार्टी का झंडा बुलंद करने का काम करूंगा। कार्यक्रम से पूर्व सपा कार्यकर्ताओं का नेतृत्व करते हुए मलिकपुरा ग्राम के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि व वरिष्ठ सपा नेता आयोजन करता शशिकांत शर्मा ने सैकड़ों सपा कार्यकर्ताओं के साथ फूलों का हार व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। पूरे कार्यक्रम में देर तक बैठे कार्यकर्ताओं को बिरहा गायक विजय लाल यादव ने अपने बिरहा गायकी से देर रोके रखा। इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष रामधारी यादव, प्रदेश सचिव राजेश कुशवाहा, राष्ट्रीय सचिव सैयद जरीन, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष बीना यादव, मन्नू अंसारी, सलमान अंसारी, डॉ. श्रीनारायण यादव, सत्या यादव, ब्लाक प्रमुख रामकृत यादव, फेकू यादव, चंद्रमा यादव, मुहम्मदाबाद विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष गोवर्धन यादव, महिला जिलाध्यक्ष आशा यादव, निधि यादव, विवाह यादव, बृजलाल यादव, गोपाल पासी, राम आसरे विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता पूर्व विधायक सिबगतुल्लाह अंसारी ने की।