गाज़ीपुर न्यूज़ ताज़ा खबर मनोरंजन शिक्षा/रोजगार

आक्सफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मना बाल दिवस

भांवरकोल :आक्सफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल अवथही में बाल दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान तरह तरह के खेल आयोजित किये गये।

रंगारंग कार्यक्रमो के साथ लोगो को जागरूक करने के उदेश्य को लेकर अनेक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये।

आक्सफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल में बाल दिवस के मौके पर आक्सफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल प्रबन्धक इंद्रसेन राय ने बच्चों को प्रोत्सहित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

इस मौके पर बच्चों ने खेल प्रतियोगिताओं में उत्साह के साथ भाग लिया।भानुप्रताप राय ने कहा कि बच्चे किसी भी राष्ट्र की वह सम्पत्ति होते है जो आने वाले कल और देश के विकास का आधार होती है।

कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।