मुहमदबाद: क्षेत्र के चंदनी पब्लिक स्कूल सुरतापुर /कुंडेसर में ड्राइंग एंड राइटिंग कम्पटीशन का आयोजन किया गया।जिसमे क्लास 1 से 3 तक राइटिंग और 4 से 8 तक ड्राइंग कम्पटीशन हुआ।क्लास 1 से अंशिका राय ,अहद ,अखिलेश यादव क्रमशः पहले दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।इसी तरह क्लास 2 में शगुन राय ,आशीष यादव और राधा शर्मा ने स्थान प्राप्त किया।क्लास 3 से साक्षी राय प्रथम, शुभम यादव दूसरे और अंजली यादव तीसरे स्थान पर रहे।आयुष राय प्रथम ,देबोश्मिता दूसरे और मनीष पॉल ने क्लास 4 से स्थान प्राप्त किया।कक्षा 5 से मीज़ान पहले ,मुस्कान दूसरे और आँचल और इषिता तीसरे स्थान पर रहे।क्लास 6 में प्रथम पौरुष राय, दूसरा रिद्धिमा और तीसरे स्थान पर अंशिका पांडेय रहीं
।क्लास 7 से अंशिका गिरी ,ज़ीनत और साधना क्रमशः पहले ,दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।क्लास 8 में विकास गौतम पहले, प्रभांजली दूसरे और मुस्कान तीसरे स्थान पर रहीं।सांत्वना पुरस्कार विशाल ,अर्पित ,रुद्रा ,अर्क राय,आदित्य ,इक़रा अंजली ,अंशिका ,अनुष्का ,पल्लवी, ओमजी ,अपराजिता और आंशिक पांडेय को दिया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक नवीन कुमार राय ने बच्चों को विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि इससे बच्चों का बौद्धिक, मानसिक व शारीरिक विकास होता है और शिक्षा के प्रति रुचि का विकास होता है।
प्रधानाचार्य प्रवीण पीयूष राय ने सहभागियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि नन्हें-मुन्हें बच्चों में इतनी उत्साहना है, जो अलग-अलग मोर्चों पर ऐसी प्रतिभा के लिए आवश्यक है और यह प्रयास सकारात्मक तरीके से बच्चों के विकास को बढ़ाने के लिए फायदेमंद होता है। स्कूल प्रतियोगिता में भाग लेना बच्चों के लिए एक चैलेंज के सामान होता हैं ताकि यह संघर्ष की भावना बढ़ सके, जो भविष्य में एक सफल नागरिक बनने में उनके काम आ सके।इस मौके पर माधव सरकार,अभय नारायण,दीपमाला सरकार,पंचम राय,संजू गुप्ता
संजय,वीरेंद्र यादव ,नाजिम रजा
आलोक,रजनीकांत,रेणु,रीना यूसुफ़ सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।