भांवरकोल: क्षेत्र के शेरपुर खुर्द गांव के रहने वाले काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के पूर्व खेल उपनिदेशक रहे राष्ट्रीय कुश्ती कोच मृत्युंजय राय की तेरहवीं में सोमवार को जनप्रतिनिधि, शिक्षक, खिलाड़ी ,पहलवान और क्षेत्रीय लोग जुटे।
सुबह से लेकर देर रात तक लोगों का आना जाना लगा रहा। सजल नयनों से लोगों ने शेरपुर खुर्द गाव के मृत्युंजय राय को श्रद्धांजलि दी और पुष्प अर्पित किए। पूर्व शारिरिक शिक्षक तेरहवीं में सुबह से ही लोगों का आना-जाना शुरू हो गया था। शुभचिंतकों, रिश्तेदारों के अलावा खिलाड़ियों और जनप्रतिनिधियों ने अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित की।कार्यक्रम में निर्गुण सम्राट मदन राय व क्षेत्रीय गायक कल्पनाथ यादव ने गीतों के माध्यम से उनके यादों को सबको भाव विभोर कर दिया। श्रद्धांजलि देने वालों में नवीन राय, प्रधान प्रतिनिधि जयानंद राय मोनू, डॉ0 आलोक राय, अंकुर राय, बब्बन राय, बबलू राय, राष्ट्रीय खिलाड़ी राहुल सिंह, अभिमन्यु राय, धीरज सिंह, राजकुमार ठाकुर ,संजय राय, विकाश राय, ज्ञानेंद्र राय, मनीष राय, शशिशेखर राय सहित अन्य लोग मौजूद रहे।