ताज़ा खबर

शेरपुर में स्वo मृत्युजंय राय के स्मृति में बनेगा व्यायामशाला जल्द :वीरेंद्र सिंह मस्त

भांवरकोल:देश को कई राष्ट्रीय पहलवान देने वाले एवं काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के पूर्व खेल उपनिदेशक रहे राष्ट्रीय कुस्ती कोच स्वo मृत्युंजय राय उर्फ पंथजी की स्मृति में उनके पैतृक गांव शेरपुर पंचायत में अत्याधुनिक ब्यायामशाला का निर्माण शीघ्र शुरू होगा।इस आशय की जानकारी देते हुए उनके पुत्र नवीन राय ने बताया कि इस बावत स्वo राय के सहपाठी एवं उनके गुरु भाई बलिया सांसद बीरेंद्र सिंह मस्त ने सांसद निधि से 25 लाख रूपया जिलाधिकारी गाजीपुर को अवमुक्त कर दिया है।इस मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि आनंन्द राय मुन्ना, पीयूष राय,पूर्व प़धान जयप्रकाश राय, प्रधान प्रतिनिधी जयानंद राय मोनू,नवीन कुमार राय, राजेश राय बागी, मंडल अध्यक्ष सतीश राय , ओम प्रकाश राय , अनिल राय मास्टर,, राय पहलवान, अनुज राय, मुनीन्द्र नाथ राय,अंकुर राय, सत्यप्रकाश राय, राहुल राय, अनिरूद्ध यादव ,राजू राय , नीरज राय, शालीन राय, राकेश राय , ओमप्रकाश मुन्ना राय आदि उपस्थित रहे।