गाजीपुर आसपास गाज़ीपुर न्यूज़ ताज़ा खबर पूर्वांचल ख़बर प्रादेशिक मनोरंजन

भोजपुरी फिल्म “कवन कसूर” की शुरू हुई शूटिंग

भांवरकोल:क्षेत्र के कुंडेसर गाव में भोजपुरी फिल्म कवन कसूर की शूटिग शुरू हुई। शुक्रवार को फिल्म में दूल्हे की भूमिका में चर्चित चेहरों में अपने शानदार अभिनय के बदौलत अलग पहचान बनाने वाले टीवी कलाकार व अभिनेता राज सिंह व दुल्हन की भूमिका में अभिनेत्री गुंजन पंत थी।

इसके साथ ही दूल्हे ने शादी करके दुल्हन लेकर घर आया जो महिलाओं द्रारा डालिया में पैर रख गृह प्रवेश कराई।दूल्हे की बहन ने दरवाजे पर नेक के लिए घर के अंदर नही जाने दे रही थी।इसका शूट हुआ।फिल्म में दो बचपन के दोस्त है आपस मे बहुत मित्रता रहती है।दोनों दोस्त आपस मे अपने लड़के लड़की की शादी करके रिश्ता बनाने चाहते है।लेकिन लोग इस रिश्ते को बनाने नहीं देना चाहते है। इसमें निगेटिव किरदार है जो मौके का फायदा उठाते है।अपने हिसाब से रंग देंने की कोशिश करते है।लेकिन अंततः कहानी में जो कन्फ्यूजन है ।

जिसको लेकर कलाकार संघर्ष करते है।वह कन्फ्यूजन दूर होता है।और दर्शकों को एक सुखद अनुभूति होती है।एक समाजिक संदेश मिलता है। फिल्म के निर्देशक डॉ0 राधेश्याम राय व शिवराज देवल और फिल्म के निर्माता जयंत मीडिया प्राइवेट लिमिटेड है।

निर्देशक डॉ राधेश्याम राय ने बताया कि फिल्म की शूटिंग ग्रामीण क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर होगी। इसमें बीरपुर,खरडीहा  सहित कई स्थान शामिल हैं।अभी कई जनपदों में शूटिंग होगा। और मार्च में लांच होगी।बताया कि फिल्म बहुत ही अच्छी बन रही है। फिल्म भोजपुरी पारम्परिक है।जो परिवार के सभी सदस्य एक साथ बैठ कर देख सकते है। फिल्म में अश्लीलता नही ।इसको ध्यान में रखकर शूटिंग किया जा रहा है। इसके गाने भी बहुत अच्छे हैं, जो दर्शकों को खूब पसंद आएंगे। शूटिंग के दौरान में बड़ी तादाद में लोग मौजूद रहे।

(अजय कुमार यादव की रिपोर्ट)