गाजीपुर:डालिम्स सनबीम स्कूल गांधीनगर और सरजू राय मेमोरियल डिग्री कालेज के संस्थापक अभियंता अरविंद राय का धूमधाम जन्मदिन मनाया गया ।
जिसमे सभी शिक्षक और शिक्षिकाओं ने मिलकर केक काटा और जन्मदिन की बधाईयां दी।विद्यालय में उपस्थित सभी बच्चों ने भी सुबह प्रार्थना में ही अपने संथापक जी को जन्मदिन पर शुभकामनाएं दी।उसके उपरांत विद्यालय के शिक्षकों द्वारा केक काट कर बच्चों में चाकलेट बाँट कर श्री राय का जन्मदिन मनाया गया ।