भांवरकोल :ब्लाक क्षेत्र स्थित सहरमाडीह में किनवार कीर्ति स्तम्भ का लोकार्पण 24 दिसम्बर दिन शुक्रवार समय 11 बजे होगा।जिसके मुख्य अतिथि उप राज्यपाल जम्मू काश्मीर मनोज सिन्ह और विशिष्ट अतिथि राजगुरू मठ वाराणसी के पीठाधीश्वर श्री श्री 1008 अनन्तानंद सरस्वती जी महाराज होंगे। यह जानकारी किनवार कीर्ति स्तम्भ के संरक्षक अभियंता अरविन्द कुमार राय ने दी।
(अजय कुमार यादव की रिपोर्ट)