गाज़ीपुर। भांवरकोल ब्लाक मुख्यालय स्थित कश्यप किनवार वंश के सहरमाडीह स्थित त्रिलोचन दिक्षित के प्रथम आगमन डीह पर बन रहे कश्यप किनवार कीर्ति स्तंम्भ परिसर में बने कुलदेबी स्थान की स्थापना पर इंजी0 अरबिन्द राय , संरक्षक एवं समाज के अध्यक्ष संन्तोष राय ने बैदिक मंत्रोच्चार के बीच किया गया।इस अवसर पर किनवार किर्ति स्तंम्भ के शिखर पर ध्वज एवं प्रतीक चिन्ह का विधिवत पूजन कर स्तंभ पर स्थापित किया गया। इस मौके रामचरित मानस के सुन्दरकाण्ड पाठ के बाद हवन पूजन का आयोजन भी सम्पन्न हुआ।इस मौके पर डाo राजेंद्र राय, मुक्तिनाथ राय, बेनीमाधव राय, शेषनाथ राय,भानू प्रताप राय, देवेन्द्र राय, देवेन्द्र प्रताप सिंह,डाo रामबदन राय,प़दीप सिंह पप्पू,माधव राय, रामभूवन राय,प़दीप राय, शशिकांत राय,अभयनरायण राय,गोरख राय, सीoबीo राय,अनिल राय, विद्यानंन्द राय, बिजेंद्र राय,विनय राय, रबीन्द्रनाथ राय,कमलेश शर्मा, भगवती राय, सुरेन्द्र नाथ राय,संजू राय, जयप्रकाश राय एडवोकेट सहित सैकड़ों की संख्या में किनवार वंश के लोग मौजूद रहे।