जमानियाँ(गाजीपुर)। क्षेत्र के रघुनाथपुर ग्राम निवासी अमन कुमार विन्द्रा का भारतीय सेना में राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) में चयन होने से गांव सहित क्षेत्र में हर्ष का माहौल है।
अमन कुमार के पिता सुरेश विन्द गॉव में ही दुकान खोल कर व्यवसाय करते है। अमन का प्रारम्भिक व इण्टरमीडिएट की शिक्षा जमानियाँ स्थित सेन्ट मेरी स्कूल से हुई। इण्टरमीडिएट के बाद अमन कुमार इलाहाबाद विश्वविद्यालय में बीएससी में दाखिला लिया। लेकिन बचपन से ही सेना में जाने के सपने को पूरा करने के लिए दिन-रात पढ़ाई कर एनडीए की तैयारियों में जुट गया। अपने अथक परिश्रम के बल पर एनडीए 2021 की परीक्षा पास कर पूरे भारत में 314 वां रैक हासिल की। 17 दिसम्बर को एनडीए में चयन होने का समाचार मिलते ही गांव में हर्ष की लहर दौड़ पड़ी तथा गॉव के लोग परिजनों को बधाई देने लगे।
अमन कुमार विन्द्रा ने बताया कि माता शीला देवी, पिता सुरेश विन्द तथा चाचा वृजेश कुमार व इंडस रेंजर इंस्टीट्यूट वाराणसी के डायरेक्टर अमरेश पांडे शिक्षकों के आशीर्वाद व कुशल मार्गदर्शन से ही एनडीए की परीक्षा उत्तीर्ण करने में सफल हो पाया हूँ। बचपन से ही सेना में जाने का सपना सजोये था जो अपनों के आशीर्वाद से पूरा हुआ। साक्षात्कार 7 अक्टूबर से लेकर 11 अक्टूबर तक 14 एसएसबी इलाहाबाद में हुआ।मनिष यादव की रिपोर्ट