गाजीपुर जनपद के मुहम्मदाबाद तहसील अन्तर्गत ताज पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस बहुुत ही धूम धाम से मनाया गया। झंडारोहण प्रधानाचार्य डॉ० रियाजुद्दीन अंसारी ने किया। जिस के बाद बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया।बच्चों ने अपने कार्यक्रम से उपस्थित शिक्षकों एवं अभिभावकों को मंत्र मुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के अलावा श्रवण कुमार , अतुल पांडेय तथा शिवम गुप्ता ने स्वतंत्रता दिवस की महत्वता पर भाषण दिया। विद्यालय के शिक्षक अखिलेश यादव तथा रमेश यादव ने स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर बच्चों को संबोधित कर के इस दिन की महत्वता को बतलाया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के डायरेक्टर डॉ०मसूद अहमद ने आज़ाद देश में मौलिक अधिकार एवं कर्तव्य के ऊपर रोशनी डाली तथा इस बात पर ज़ोर दिया कि भारत के नागरिक होने के नाते हमें अपना कर्तव्य का निर्वहन करना चाहिए न कि बस अपने मौलिक अधिकार के लिए चिंता करनी चाहिए। प्रत्येक व्यक्ति को अपने देश की तरक़्क़ी और उन्नति के लिए अपना दायित्व निभाना चाहिए। कार्यक्रम में निबंध प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया और प्रशस्ति पत्र दिया गया। कार्यक्रम में अखिलेश यादव , शशिकांत सिंह , राधेश्याम यादव, धनंजय यादव , हाफ़िज़ असद , अमित राय , रमेश राय, हाफिज असद , अज़हरुद्दीन , डॉ० रियाजुद्दीन अंसारी , राधेश्याम यादव ,श्रीमती विजय श्री, अनिता यादव , सरोज , निधि, असबा , शाज़िया , कविता , जहाँआरा, प्रीति सिंह , प्रीति गुप्ता , सृष्टि सिंह, मोनिका आदि ने भाग लिया। बच्चों को पुरस्कार ट्रस्ट की तरफ से विशिष्ठ अतिथि डा०आरजू जावेद ने वितरित किया।
विकास राय