गाज़ीपुर न्यूज़ शिक्षा/रोजगार

डालिम्स सनबीम स्कूल में आजादी के 73वॉ वर्षगाँठ पर बच्चो में खूब दिखी देशप्रेम

गाजीपुर जनपद के मुहम्मदाबाद तहसील के डालिम्स सनबीम स्कूल में आजादी का 73 वां वर्षगांठ बडे ही हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया।इस अवसर पर विद्यालय के प्रशासनिक भवन को बहुत ही खूबसूरती से सजाया गया था।डालिम्स सनबीम स्कूल के डायरेक्टर हिमांशु राय ने झण्डारोहण किया एवम उसके बाद मार्च पास्ट की सलामी ली।सांस्कृतिक कार्यक्रम एवम पिरामिड की छात्र छात्राओं ने बहुुत सुंदर प्रस्तुती की।
अपने संबोधन में डायरेक्टर हिमांशु राय ने कहा की।भारत का स्वतंत्रता दिवस केवल उत्सव के रूप में नहीं मनाया जाता है इस दिन हमारे देश की सेवा करने वाले और देश के लिए मर मिटने वाले उन वीर शहीदों को भी याद किया जाता है जिसके कारण आज हम इस आजादी को देख पा रहे हैं। उनको स्मरण करने के मात्र ही हमारे शरीर में एक नई ऊर्जा का संचार होता है। उन्हीं के कारण आज हम इस आजाद देश में आजादी से सांस ले पा रहे हैंऐ मेरे देश के सभी वासियों उन वीर शहीदों के लिए जो देश के लिए हंसते-हंसते कुर्बान हो गए आज उनके सम्मान में उनको प्रणाम करो और उनकी कुर्बानी को खाली मत जाने दो।आज भी देश की चारों सीमाओं पर हमारे वीर सैनिक खड़े हुए हैं हम आजादी का पर्व मनाते रहते हैं लेकिन वे लोग हमारी सुरक्षा के के लिए हिमालय की चोटी से लेकर समुंदर के पानी तक, आसमान से लेकर जमीन तक हमारी सुरक्षा करते हैं।

इसलिए हम देश में हर त्यौहार अमन और चैन से मना पाते हैं। कम से कम हमें इस दिन तो उनका सम्मान करना ही चाहिए।वह भी शहीद जिन्होंने हमें आजादी दिलाई उनका हम तहे दिल से सम्मान करते हैं उनको याद करते हैं। वे हमेशा ही हमारे दिलों में बसे रहेंगे। वह आज भी हमारे देश के नौजवानों में एक नई ऊर्जा का संचार करते हैं हमारे देश के नौजवान उनकी जीवनी को पढ़कर उन से प्रेरणा लेते हैं और अपने लक्ष्य को प्राप्त करते हैं।
देश की एकता, स्वतंत्रता और अखंडता की रक्षा के लिए हमें भी हर समय तैयार रहना चाहिए। हमें हर उस व्यक्ति का सम्मान करना चाहिए, हर उस मां का सम्मान करना चाहिए जिनके बेटे देश की सेवा में लगे हुए हैं।कार्यक्रम में प्रिंसिपल मुहम्मद शोएब.दिवाकर पाण्डेय. विनोद शर्मा.अमित राय.मिंकू राय मैनेजर.नवेन्द्र भारती.मधुकर पाण्डेय. अरूण जायसवाल पी टी आई.नारायण वर्मा. मुकेश राय.सुधीर श्रीवास्तव. नीधि सिंह.पूजा सिंह.नरेन्द्र राय.विद्या वर्मा. पूजा सिंह.रजनी राय.कृष्णा पाण्डेय. शशि भूषण राय.अंकित राय.शेरू सिंह.प्रिंस राय समेत.सभी
शिक्षक.स्टाफ.अभिभावक.एवम छात्र छात्राऐं उपस्थित रही।