गाज़ीपुर न्यूज़ चर्चा ताज़ा खबर

चंदनी पब्लिक स्कूल सुरतापुर में धूमधाम से मना क्रिसमस डे का त्यौहार

मुहम्मदाबाद: क्षेत्र के चंदनी पब्लिक स्कूल सुरतापुर में क्रिसमस डे का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समा बांध बदिया। सांता ने बच्चों में टाफियां व उपहार देकर खुशियां बांटी।

विद्यालय के निदेशक नवीन कुमार राय ने कहा कि प्रतिवर्ष 25 दिसंबर को प्रभु यीशु मसीह का जन्म दिन पूरी दुनिया में धूमधाम से बनाया जाता है। वैश्वीकरण के दौर में त्यौहार की संस्कृति भी अपनी सीमाएं लांघ चुकी है। उन्होंने कहा कि क्रिसमस का संदेश आपस में खुशियां बांटना, खुश रहना, प्रेम व भाईचारा फैलाना है। प्रधानाचार्य प्रवीण पीयूष राय ने कहा कि इस दिन प्रभु ईसा मसीह का जन्म हुआ था, इसलिए इस दिन को क्रिसमस डे के रूप में मनाया जाता है।

उन्होंने कहा कि क्रिसमस के त्योहार का मुख्य मकसद है बुराई को खत्म करना और अच्छे विचारों को एक दूसरे में फैलाना। हर किसी के प्रति दया का भाव रखना। इस अवसर पर
माधव सरकार, सतीश गुप्ता ,सईदा ,यूसुफ ,दीपमाला ,पंचम राय ,अभयनारायन ,रेनु ,संजू गुप्ता ,रीना ,वीरू , संजय ,आलोक आदि उपस्थित रहे।