भांवरकोल: छात्र-छात्राओं द्वारा आक्सफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल अवथही में क्रिसमस डे बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया। सभी छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़ कर कार्यक्रम में हिस्सा लिया। जिसमें प्रभु यीशु मसीह की जन्म की झाकियां एवं कैरोल प्रस्तुत की गई। बच्चों द्वारा दी गयी सुदर प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावकों का मन मोह लिया। साथ ही गेम प्रतियोगिता ब्लोविंग कप, कलेक्टिंग कप, ब्रेकिंग टावर, टँगस आफ वार ,हिट द पॉट जैसे कई प्रतियोगिता कराई गई।जिसमे खूब बच्चों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता में प्रांजल राय, अभिषेक यादव, स्वेता राय, ऋतिका शुक्ला, सोनाक्षी राय को विजेता घोषित किया। विजेताओं प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। समापन प्रधानाचार्य के द्वारा किया गया।प्रबंधक इन्द्रसेन राय ने क्रिसमस डे पर प्रस्तुति देने वाले छात्रों की सराहना की। उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि प्रभु यीशु मसीह का जन्मदिन जिसे पूरी दुनिया हैप्पी क्रिसमस के तौर पर मनाती है ये माना जाता है कि इसी दिन ईसा मसीह ने धरती पर अवतार लिया था।
कार्यक्रम के दौरान ज्योति शर्मा, सागर शुभा, अमित पांडा, स्वेता,प्रिया,शबाना व अभिभावक सहित स्कूल के समस्त छात्र-छात्राऐं उपस्थित थे।