यादव, राजभर,कुशवाहा,बिंद तथा अन्य पिछड़ी जातियों में तेजी से लोकप्रियता हासिल कर रहे है माधवेंद्र राय
मुहम्मदाबाद:मिशन 2022(UP Election)के मद्देनजर हर प्रत्याशी अपना दम-खम लगा रहे है। पूर्वांचल के सबसे हाट सीट में गिने जाने वाले 378 मुहम्मदाबाद विधानसभा की इस बार की लड़ाई भी अपने पूरे चरम पर है। बसपा ने भी मुहम्मदाबाद से एक दमदार प्रत्याशी माधवेंद्र राय को टिकट देकर मुहम्मदाबाद की लड़ाई को और दिलचस्प बना दिया है। बसपा की ओर से जाने-माने उद्योगपति और समाज सेवी माधवेंद्र राय इस बार मुहम्मदाबाद से बसपा के टिकट से चुनावी मैदान में उतरे है। इसी क्रम में श्री माधवेंद्र राय महीनों से लगातार जनसंपर्क अभियान के जरिए लोगों को अपने विचारों से अवगत कराते हुए आगे बढ़ रहे है। लोगों के दिलों में जगह बनाते हुए लगातार जनसंपर्क अभियान से युवाओं के चहेते बन गये है मुहम्मदाबाद बसपा प्रत्याशी माधवेंद्र कुमार राय। माधवेंद्र राय ने कहा कि युुवाओं को रोजगार, क्षेत्र के सड़कों का पुनर्निर्माण तथा मुहम्मदाबाद विधानसभा में इंडस्ट्रीज को बढ़ावा देना ही है मेरी प्राथमिकता है । श्री राय ने कहा कि मुझे बिजनेस नहीं सेवा करना है, मैं जनता का सेवक हू और हमेशा रहूँगा। मुहम्मदाबाद विधानसभा के जुझारू एवं जनता के प्रिय बसपा प्रत्याशी श्री माधवेंद्र राय का जनता से संवाद जनसंपर्क का कार्यक्रम लगातार जारी है।
श्री माधवेंद्र राय को हर तरफ से ,हर वर्ग से अथवा जाति संप्रदाय से ऊपर उठकर पुरजोर समर्थन मिलने का आश्वासन तथा आशीर्वाद मिल रहा है। माधवेंद्र राय जी की निर्विवाद व स्वच्छ छवि से इनकी लोकप्रियता दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। खासकर यादव समाज में माधवेंद्र राय की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है। आज श्री राय ने अपने जनसंपर्क संवाद के तहत अपने विधान सभा के कर्मचंदपुर ,पहाड़ीपुर,मठिया यादव बस्ती,सरयां, आदि गांव का भ्रमण किया। इन गांवों में श्री माधवेंद्र राय ने संवाद कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जन सामान्य को अपने विधानसभा(मुहम्मदाबाद विधानसभा) को माडल विधानसभा बनाने का रोड मैप व युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की बात कही। उन्होनें यादव बिरादरी से मिल रहे आशीर्वाद पर उनको धन्यवाद देते हुए कहा मेरा कार्यकाल बस आपकी सेवा में ही बितेगा,मैं आप सभी के सेवा करूँगा चाहे कोई भी प्रस्थिति हो। जनसंपर्क अभियान में श्री गुलाब राम, पीयूष राय, नारद राम, पीचुन यादव, मुलायम यादव, सतीश राय, पारस नाथ,बबलू यादव, राजेश यादव, मुन्ना, चंद्रिका यादव,टोनु राय,सोनू राय, आदि शामिल थे।