दुबिहां (गाजीपुर) : बाराचवर ब्लाक क्षेत्र के अतौली गांव निवासी युवा समाजसेवी व बाराचवर विकास खण्ड के ब्लाक प्रमुख प्रत्याशी रहे शिवशंकर सिंह ने ब्लाक क्षेत्र के गांवों में गरीबों को ठंड से बचाने के लिए उनके द्वारा कंबल का वितरण किया जा रहा है ।
बता दें कि बुधवार को बाराचवर ब्लाक के लटठूडीह ग्राम पंचायत के कोकिलपुरा गांव स्थित काली मंदिर के पास सैकड़ों कंबल का वितरण समाजसेवी शिवशंकर सिंह के द्वारा किया गया जिससे जहां गरीब कंबल पाकर काफी खुशी महसूस किये वहीं ग्रामीणों द्वारा समाजसेवी शिवशंकर सिंह का जोरदार स्वागत किया गया । समाजसेवी शिवशंकर सिंह ने बताया कि स्थानीय ब्लाक के ग्राम पंचायत मुहम्मदपुर (मांटा), टोड़रपुर, नसीराबाद, शक्कापुर, पिण्डारी, नेवादा, कोकिलपुरा व बांकीखुर्द आदि गांवों में गरीबों को कंबल का वितरण किया जा चुका है और गांवों में कंबल वितरण का कार्य किया जा रहा है बताया कि ठंड के इस मौसम में गरीबों को ठंड से बचाने के लिए कंबल वितरण की सेवा जारी रहेगी । साथ में शंकर सिंह, शिवशंकर यादव, विद्याशंकर राय, संजय सिंह, शम्भू नाथ गुप्ता, श्रीराम तिवारी, राजेश यादव आदि लोग मौजूद थे ।