ताज़ा खबर पूर्वांचल ख़बर शिक्षा/रोजगार

आठवी कक्षा तक के विद्यालय 14 जनवरी तक बंद

गाजीपुर :पहाड़ों में हुई बर्फबारी व शीतलहर को देखते हुए उत्तर प्रदेश शासन की ओर कक्षा एक से आठ तक के सभी विद्यालयों में शीत कालीन अवकाश करने का शासनादेश जारी कर दिया है। इसी क्रम में गाजीपुर बीएसए हेमंत राव ने बताया कि 31 दिसंबर से लेकर 14 जनवरी तक जनपद के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय बंद रहेंगे। इसके लिए शासन के सक्षम अधिकारी द्वारा विभागीय आदेश जारी किया जा चुका है। प्रतिकूल मौसम को देखते हुए यह उन अभिभावकों के लिए भी राहत की खबर है, जो प्रतिदिन बढ़ती ठंड के कारण अपने बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति चिंतित थे। सर्दियों में धूल एवं ठंड के कारण बच्चों में कई तरह के इंफेक्शन और बीमारियां देखी जा रही हैं।