गाजीपुर आसपास गाज़ीपुर न्यूज़ चर्चा ताज़ा खबर पूर्वांचल ख़बर प्रादेशिक

अल्पसंख्यक सभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने नदीम प्रधान , मो0 गुफरान को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

गाजीपुर: उत्तर प्रदेश में होने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर सभी सियासी दलों की ओर से खूब जोर आजमाइश की जा रही है. एक तरफ भाजपा एक बार फिर प्रदेश में सरकार बनाने की फिराक में है तो दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी सत्ता हथियाना चाहती है. अखिलेश यादव लगातार सपा का संगठन मजबूत करके जमीनी कार्यकर्ताओं में नई जान फूंकने में लगे हैं. जिससे समाजवादी पार्टी एक बार फिर उत्तर प्रदेश में सरकार बना सके. इसी क्रम में समाजवादी पार्टी ने अल्पसंख्यकों के बीच अपनी पैठ और ज्यादा मजबूत करने के लिए अल्पसंख्यक सभा में नए नेताओं को शामिल करके लिस्ट जारी की है.

अल्पसंख्यक सभा में समाजवादी पार्टी का गढ़ कह जाने वाले गाजीपुर जनपद के मुहम्मदाबाद के कद्दावर सपा नेता पखनपुरा गाव   के रहने वाले नदीम प्रधान  को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है. अखिलेश यादव   व   इकबाल खा कादरी ने नदीम प्रधान  को अल्पसंख्यक सभा का राष्ट्रीय कार्यकरणी में राष्ट्रीय सचिव नियुक्त किया है। व जनपद के मुहम्मदाबाद विधानसभा के पखनपुरा निवासी मुहम्मद गुफरान को राष्ट्रीय कार्यकारिणी में विशेष आमन्त्रित सदस्य नामित किया गया है। अल्पसंख्यक सभा में अहम जिम्मेदारी मिलने से गाजीपुर के सपा नेताओं में खुशी की लहर है.

गाजीपुर में सपा को मिलेगा फायदा

गौरतलब है कि सपा नेता नदीम प्रधान को गाजीपुर की सियासत में एक बेबाक नेता के तौर पर जाना जाता है। वही मुहम्मद गुफरान समाजवादी पार्टी के बैनर तले होने वाले हर छोटे-बड़े कार्यक्रमों में बड़ी जिम्मेदारी के साथ बढ चढकर हिस्सा लेते हैं। समर्थकों का कहना है कि उन्हें अल्पसंख्यक सभा का राष्ट्रीय कार्यकरणी में सचिव व गुफरान को विशेष आमन्त्रित सदस्य बनाए जाने से जिले में समाजवादी पार्टी को काफी फायदा मिलेगा।

वहीं, अल्पसंख्यक सभा का राष्ट्रीय कार्यकारिणी में राष्ट्रीय सचिव नदीम प्रधान व विशेष आमन्त्रित सदस्य गुफरान सिद्दकी बनाए जाने पर अखिलेश यादव , इकबाल खान कादरी यामीन खान को धन्यवाद दिया है. उनका कहना है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है, वह उसपर खरे उतरने की पूरी कोशिश करेंगे और गाजीपुर में सपा को मजबूत करेंगे।इस मौके पर मुराद सिद्दीकी, आजम सिद्दीकी ,नौशाद खान, आफताब खान ,फिरोज खान, मां सिराज, एंब्रोस सिद्दीकी ,तौकीर सिद्दीकी ,सद्दाम सिद्दीकी, सद्दाम खान आदि ने मिलकर हर्ष जताया।