गाज़ीपुर। डालिम्स सनबीम स्कूल , गाँधीनगर गाजीपुर में कोविड-वैक्सिनेशन कैम्प का आयोजन किया गया। शासनादेषों एवं जिलाधिकारी गाजीपुर के आदेशो का अनुपालन करते हुए विद्यालय एवं क्षेत्र के अन्य स्कूलों के सैंकड़ों छात्र/छात्राओं ने वैक्सीन लगवाया जिनकी उम्र 15 से 18 वर्ष के बीच थी। विद्यालय में कक्षा 9 -10 के पंजीकृत अधिकांष छात्र/छात्राए उत्साहपूर्वक कोविड नियमों का पालन करते हुए उपस्थित हुए। प्राथमिक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य केन्द्र, बाराचवर के चिकित्सक डा० अनूप कुमार तिवारी ,ए०एन०एम० श्रीमती रीना देवी व अर्चना द्वारा वैक्सिनेशन का कार्य सफलतापूर्वक पूरा किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबन्धक हर्ष राय , प्रधानाचार्या प्रेरणा राय तथा शिक्षकगण उपस्थित थे।