गाजीपुर आसपास गाज़ीपुर न्यूज़

शम्स मॉडल स्कूल मुर्की में लगा छात्र-छात्राओं का वैक्सीन का टीका

सावित्रीबाई फुले एवं फातिमा शेख की याद में
कॉविड 19 वैक्सीन15 से 18 वर्ष एवं 18 वर्ष से ऊपर वाले लोगों का दसवां कैंप का आयोजन*

उत्तर प्रदेश जनपद गाजीपुर l
जनपद मुख्यालय से 27 किलोमीटर दूर सुदूर ग्रामीण क्षेत्र मुरकी खुर्द में आज
अली अहमद एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी द्वारा *शम्स मॉडल स्कूल; मुरर्की खुर्द मोहम्मदाबाद* के प्रांगण में सावित्रीबाई फुले एवं फातिमा शेख के स्मृति में 11:00 बजे दिन में कॉविड 19 वैक्सीन 15 से 18 वर्ष एवं 18 वर्ष से ऊपर लोगों का टीका लगाने हेतु कैंप का आयोजन किया गया l
यह आयोजन जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर हरगोविंद सिंह , शहीद डॉक्टर शिवपूजन राय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ आशीष राय और ब्लॉक कोऑर्डिनेटर संजीव कुमार के निर्देश पर किया गया l
इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्य राजदा खातून ने लोगों को बताया कि जिस तरह सावित्रीबाई फुले एवं फातमा शेख पहली बार भारत में जब महिलाओं की शिक्षा के लिए जागरूक कर रही थी तो लोग विरोध कर रहे थे lउसी तरह भारत सरकार द्वारा लोगों को स्वस्थ रहने के लिए वैक्सीन का प्रबंध किया है lतो कुछ लोगों द्वारा अफवाहें फैलाई जा रही हैl इससे हमें होशियार होने की जरूरत हैl इस अवसर पर मुख्य रूप से फार्मेसिस्ट अजय सिंह और स्वास्थ्य कर्मी राम चरण सिंह यादव, नाजिम रजा विनोद कुमार ललिता यादव संध्या खरवार पूनम यादव सारा जावेद योगेंद्र कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे इस अवसर पर संयोजक जयप्रकाश ने सबका धन्यवाद प्रस्तुत कियाl