मुहम्मदाबाद :नगर में तहसील के पीछे स्थित ए के इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार को कोविड-19 टीकाकरण के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें तमाम छात्र-छात्राओं का टीकाकरण किया गया।विद्यालय के मैनेजर नेहाल खान, डायरेक्टर कहकशा बेगम, प्रधानाचार्य अभिषेक राय के निर्देशन में छात्रों को कोविड-19 का टीकाकरण कराया गया।इस मौके पर छात्रों, अध्यापकों व कर्मचारियों को जागरूक करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य अभिषेक राय ने लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया। कहा कि संभावित कोरोना की तीसरी लहर से बचाव के लिए मास्क का प्रयोग करने के साथ ही सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें। सामाजिक दूरी का पालन करें। सावधानी से ही हम इस खतरनाक संक्रमण से बच सकते है। अतीक खान,नाजिया खान,सबाना बेगम,रजनीश राय,साबिर अली थे
असिस्टैंट डायरेक्टर नावीद खान ने मेडिकल टीम का आभार प्रकट किया तथा बच्चो को भरोसा दिया कि विद्यालय को मोहम्दाबाद में ग़ाज़ीपुर के विद्यालयों की तरह शंसाधन प्रदान किया जा रहा है