गाजीपुर आसपास गाज़ीपुर न्यूज़ चर्चा ताज़ा खबर पूर्वांचल ख़बर शिक्षा/रोजगार

स्वo राधिका देवी की पुण्यतिथि पर गरीबो में ऊनि साल का वितरण हुआ

भांवरकोल:क्षेत्र के शेरपुर कला गाव में स्व राधिका देवी की 6वीं पुण्यतिथि पर ऊनि साल वितरण किया गया। उनके पुत्र  वरिष्ठ पत्रकार सहारा न्यूज नेटवर्क के सीईओ व एडिटर इन चीफ उपेन्द्र राय ने जरूरतमंदों के बीच ऊनि साल वितरण करवाया।

कार्यक्रम की शुरुआत शेरपुर खुर्द महावीर मन्दिर से प्रारम्भ किया गया। इस दौरान क्षेत्र के अन्य गाव भांवरकोल स्थित  बाल हनुमान  मंदिर  परिसर में  सैकड़ो गरीब व असहाय लोगों के बीच ऊनि साल वितरण किया गया।

स्व0 राधिका देवी के पुत्र वरिष्ठ पत्रकार सहारा न्यूज नेटवर्क के सीईओ व एडिटर इन चीफ उपेन्द्र राय ने बताया कि पिछले 5 साल से अपने माता की पुण्यतिथि पर गरीब व असहाय लोगों के बीच कंबल वितरण करते आ रहे हैं। इस वर्ष भी अपने पैतृक गांव में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि गरीबों की सेवा करने से मुझे एक अलग प्रकार की ऊर्जा मिलती है, जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है। यहां बता दें कि कार्यक्रम में पहुंचे लोग कंबल पाकर काफी खुश दिखाई दे रहे थे। मौके पर शिवमुनि राय, हरिओम यादव ,शिक्षक विकास राय, विनोद उपाध्याय, मदन दुबे, ओमप्रकाश यादव, अनिल ठाकुर, सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।