गाजीपुर आसपास गाज़ीपुर न्यूज़ चर्चा ताज़ा खबर पूर्वांचल ख़बर प्रादेशिक

माधवेंद्र राय ने करईल की विकास में अनदेखी के लिए भाजपा और सपा पर लगाया आरोप

मुहम्मदाबाद, गाजीपुर ।जनपद की सबसे चर्चित विधानसभा मुहम्मदाबाद में इस बार मुकाबला ज़बरदस्त होता दिख रहा है।अगर पिछले कई चुनाव परिणामों पर नजर डाली जाए तो अधिकांश चुनाव अंसारी परिवार के पक्ष में रहे हैं। इसके साथ ही भाजपा ने भी तीन बार जीत का स्वाद चखा है। लेकिन सत्ताधारी पार्टी एवं अंसारी बंधुओं की विधानसभा सीट पर इस बार माधवेंद्र राय का जलवा जनता के सर चढ़ के बोल रहा है। बहरहाल जहां एक तरफ सत्ताधारी दल की वर्तमान विधायक हैं वहीं दूसरी ओर सपा से अंसारी परिवार के प्रत्याशी के भी मैदान में आने की प्रबल संभावना का अनुमान लगाया जा रहा है। वहीं पुर्व मंत्री स्वoकल्पनाथ राय के रिस्तेदार कभी इस इलाके के दिग्गज नेता रहे स्वo बीरेंद्र राय के पुत्र माधवेन्द्र राय बसपा से ताल ठोंक के जनता में ज़बरदस्त लोकप्रियता हासिल कर रहे है। माधवेन्द्र राय के चुनावी दंगल में उतरते ही मुकाबला बसपा के पक्ष में दिखने लगा है ।माधवेंद्र राय की कड़ी मेहनत और जनता के बीच रहना उनको लोकप्रियता में सबसे आगे कर दिया है। मुहम्मदाबाद क्षेत्र में माधवेन्द्र ने काफी कम समय में अच्छी पैठ बना ली है। राजनैतिक जानकारों की माने तो सपा- भाजपा के प्रत्याशियों की अभी तक पार्टियों द्वारा अधिकृत रूप से प्रत्याशी घोषित नहीं हुआ है। ऐसे में इन दलों के वोट बैंक में भी माधवेन्द्र ने अच्छी खासी सेंधमारी कर रहे है। टिकट को लेकर प्रमुख पार्टियों के टिकट को लेकर ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है। जिसके चलते विधानसभा क्षेत्र में लगातार जनसंपर्क से उनकी लोकप्रियता दिनोदिन बढ़ती दिख रही है जो विपक्षियों के लिए बेचैनी का सबब बनी है।

इस विधानसभा में करीब एक लाख दस हजार भूमिहार मतदाता, 80 हजार दलित मतदाता और अति पिछड़ों मतदाताओं की संख्‍या भी अच्‍छी-खासी है। पहली बार चुनाव मैदान में उतरे बसपा के प्रत्‍याशी माघवेंद्र राय भूमिहार, दलित और अतिपिछड़े बर्ग के मतदाताओं पर अपनी पैठ तेजी से कर रहे है। लगातार जनसंपर्क अभियान में जुटे माधवेन्द्र राय अपने दिवंगत पिता के गहन संपर्कों को सहेजने में जुटे हैं। *करईल में माधवेंद्र राय का ज़बरदस्त जनसंपर्क अभियान और जनचौपाल* : माधवेंद्र राय अपनी स्थिति मजबूत करने के इरादे से करईल के सभी गाँवों का कर रहे है तूफानी दौरा।उन्होंने अवथही,श्रीपुर,मुंडेरा,सोनारी, रेवसरा,अमरपुर, पिंडरोई, तरका,सुखडेहरी,बांठा, धनेठा,माचा, शाहपुर,कनुवान,सुखडेहरा, तेतरिया,जोगा,मुसरदेवां, आदि गाँवों में लोगों से जनसंपर्क किया, उनकी समस्याओं सुनी और वादा किया कि आपने मौका दिया तो मुहम्मदाबाद को मलेशिया की तरह बनाऊँगा। इस मौके पर, गुलाब राम, पीयूष राय, चंद्रिका यादव, नारद राम, राजेश यादव, पीचुन यादव, पारस नाथ, मुन्ना, मुलायम यादव, बबलू यादव, सतीश राय, हरिशंकर सिंह, रघुराज सिंह, प्रताप सिंह, सूरज सिंह,टोनु राय, सोनू राय,उपेन्द्र राजभर,बिहारी, बेचन राजभर,बंटी राय आदी मौजूद रहे।