गाजीपुर : प्रदेश सरकार ने कोरोना संक्रमण के चलते सभी महाविद्यालयों को 16 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया है, लेकिन पूर्व निर्धारित परीक्षाएं संचालित की जाएंगी। स्वामी सहजानंद पीजी कालेज के प्राचार्य प्रो. डा. वीके राय ने बताया कि महाविद्यालय में मिड-टर्म परीक्षाएं निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार संपन्न होंगी तथा शासन के निर्देशानुसार कोविड प्रोटोकाल के मानक संचालन प्रक्रिया का अनुपालन किया जाएगा। प्रो. राय ने कहा कि सभी प्राध्यापक- कर्मचारी गण तथा परीक्षार्थियों को मास्क का प्रयोग करने तथा शारीरिक दूरी का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। इस अवधि में महाविद्यालय में शिक्षण कार्य स्थगित रहेगा।