करीमुद्दीनपुर:मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर मुहम्मदाबाद क्षेत्र के प्रतिष्ठित डालिम्स सनबीम स्कूल , गाँधीनगर में पूजनोपरांत नए सत्र मे कक्षा नर्सरी से कक्षा 11 तक प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ की गई । इस अवसर पर सर्वप्रथम समस्त उपस्थित जनों द्वारा सुंदरकांड के पाठ के उपरान्त भगवान सत्यनारायण के पाठ का भी आयोजन हुआ । पाठ के उपरांत नव सत्र मे प्रवेश के इक्षुक अभिभावकों को प्रवेश फ़ार्म का वितरण कर प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ की गई ।
उक्त अवसर पर डालिम्स प्रवेश एवं स्कालरशिप टेस्ट की घोषणा प्रबंधक हर्ष राय द्वारा की गई और इसके बारे मे भी सभी को बताया गया ।उन्होंने बताया की इस टेस्ट का आयोजन फ़रवरी माह मे 6 एवं 20 तारीख़ को किया जाएगा । उक्त टेस्ट मे प्रथम आने वाले बच्चे को स्मार्टफ़ोन , द्वितीय पुरस्कार स्वरूप कक्षा की समस्त किताबें , तृतीय पुरस्कार सम्पूर्ण वर्ष की फ़ीस मे 10% की छूट एवं अन्य सांत्वना पुरस्कार होंगे ।उक्त प्रवेश एवं स्कालरशिप टेस्ट मे भाग लेने हेतु बच्चों को स्कूल पर सम्पर्क करके प्रवेश फ़ार्म लेना पड़ेगा ।यह टेस्ट सभी कक्षा के बच्चों के लिए है ।
इसी के साथ उन्होंने बताया की कक्षा 11 में मैथ , विज्ञान , कामर्स एवं मानविकी में भी इस वर्ष से प्रवेश प्रारम्भ है ।
समस्त कार्यक्रम के उपरान्त उपस्थित अभिभावकों, शिक्षकों एवं अन्य को प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर मकर संक्रांति पर्व भी खिचड़ी शहभोज के रूप मे मनाया गया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रिंसिपल डा० प्रेरणा राय , शाखा प्रबंधक BOI विनोद त्रिपाठी , अजीत राय , दिनेश राय , शुभनारायण यादव , वकील शम्भु तिवारी , दिवाकर पांडेय ,मिंकू राय , अमित राय एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।