गाजीपुर:नगर के वार्ड संख्या 13 स्थित नवेंदु सोनकर के छत पर शुक्रवार को पतंग उड़ाते समय वार्ड नौ निवासी धीरज वर्मा (18) छत से नीचे गिरकर घायल हो गया। आनन-फानन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, हालत गंभीर देख चिकित्सक ने प्राथमिक इलाज के बाद वाराणसी रेफर कर दिया। वाराणसी के निजी अस्पताल में उसका इलाज किया जा रहा है। हालत नाजुक बनी हुई है।
धीरज अपने दोस्तों के साथ वार्ड 13 स्थित नवेंदु सोनकर के छत पर पतंग उड़ा रहा था। जाली लगाने के लिए छत में गैप था। धीरज ने ध्यान नहीं दिया और पतंग उड़ाने के दौरन नीचे गिर पड़ा। उसके सिर में गंभीर चोटें आई। धीरज के गिरने का पता चलते ही दोस्तों ने घरवालों को सूचना दी और लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां से उसे रेफर कर दिया गया।