जनपद ग़ाज़ीपुर के सेमरा रामपुर -बच्छलपुर के गंगा नदी पर स्पान बढ़ जाने के कारण पीपे के पुल का निर्माण कार्य बाधित हो रहा था. इससे क्षेत्रवासियों को उस पार जाने के लिए ग़ाज़ीपुर होकर जाना पड़ता था. ये दूरी काफ़ी लम्बी पड़ती थी. इसमें समय और ईंधन का ज़्यादा खर्च पड़ता था. इसकी वजह से समस्त क्षेत्रवासियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. इस पीपे के पुल को निर्मित करने हेतु 10 अतिरिक्त पानटूँन एवं गर्डर की आवश्यकता पड़ रही थी. किंतु ग्रामवासियों के तमाम प्रयासों के बावजूद मदद नही मिल पा रही थी. हालाँकि इस संदर्भ में अधिशासी अभियंता लो.नि.वि. ग़ाज़ीपुर ने अधिशासी अभियंता बलिया को अतिरिक्त पाँटूँन एवं गर्डर हस्तांतरित करने के लिए पत्र भी लिखा हुआ था. किंतु तमाम प्रयासों के बावजूद इस कार्य में सफलता नही मिल रही थी. समस्या का हल न होते देख सेमरा-शेरपुर के कुछ सम्भ्रांत लोगों ने उत्तर प्रदेश सरकार में यूपीडा के मीडिया सलाहकार श्री दुर्गेश उपाध्याय जी से वार्ता कर उनको इस कठिनाई से अवगत कराया. क्षेत्रवासियों की कठिनाइयों पर गौर करते हुए दुर्गेश उपाध्याय जी ने लखनऊ में लोक निर्माण विभाग के आला अधिकारियों से बात की और उनको तत्काल रामपुर-बच्छलपुर के लिए 10 पानटूँन एवं गर्डर की व्यवस्था करने के लिए कहा. उनकी उच्च स्तर पर की गई बात एवं समन्वय का ये असर हुआ की विभाग ने बलिया से पाँटूँन एवं गर्डर को मौक़े पर भेजने का तत्काल निर्णय लिया. शीघ्र ही ये पाँटूँन और गर्डर वहाँ पहुँच जाएँगे.