ताज़ा खबर

चंद्रशेखर आजाद ने 33 सीटों की पहली सूची जारी की, अकेले लड़ेंगे चुनाव

गाज़ीपुर। समाजवादी पार्टी से गठबंधन टूटने के बाद आजाद समाज पार्टी के मुखिया चंद्रशेखर आजाद ने अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है। मंगलवार को उन्होंने नोएडा में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए 33 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की है। चन्द्र शेखर आजाद ने कहा है कि इसी तरीके से सिलसिलेवार प्रत्याशियों की सूची आगे भी जारी की जाएगी।

आजाद समाज पार्टी के मुखिया चल शेखर आजाद ने कहा कि मैंने कभी स्वाभिमान से समझौता नहीं किया है। स्वाभिमान की रक्षा के लिए मैंने जेल काटी है। दलितों पिछड़ों और अल्पसंख्यकों के हितों के मामले पर मैं सदा अगले मोर्चे पर खड़ा रहूंगा। जो लोग हमें कमा कर रहे हैं चुनाव परिणाम के बाद उन्हें पता चलेगा कि हमारी असली ताकत क्या है। चंद्रशेखर ने कहा कि पहली सूची थोड़ी जल्दबाजी में जारी करनी पड़ रही है। लेकिन बाद में जो भी सूची जारी की जाएगी प्रत्याशियों की उस पर पूरा सोच विचार कर निर्णय लिया जाएगा। चंद्रशेखर आजाद ने पहली सूची में बलिया, आजमगढ़, मऊ, फर्रुखाबाद, मेरठ, सहारनपुर आदि जनपदों की विधानसभाओं के प्रत्याशियों की सूची जारी की है। चंद्रशेखर ने कहा कि अब यह लड़ाई आर-पार की होगी। दलितों पिछड़ों और अल्पसंख्यकों के मुद्दों की अनदेखी करने वालों को करारा जवाब दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस लड़ाई में वह अकेले जरूर हैं लेकिन जनता का साथ उनके साथ बना हुआ है।

 मुख्यमंत्री के खिलाफ चुनाव लड़ूंगा- चंद्रशेखर

चंद्रशेखर ने कहा कि उनका संगठन प्रदेश की सभी विधानसभा सीटों पर है। संगठन लगातार काम कर रहा है। उनके साथ भीम आर्मी भी लगी हुई है। चंद्र शेखर आजाद ने कहा कि भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ता मिलकर इस चुनावी यात्रा को पूरी करेंगे। चंद्रशेखर ने कहा कि उन्होंने हमेशा लड़ाई का रास्ता चुना है। हम किसी के सामने नहीं रुकेंगे ना किसी से भीख मांगेंगे। हम अपना हक छीन कर लेंगे।

बाबा साहब और कांशी राम के सपनों को लेकर उतरेंगे मैदान में

चंद्रशेखर ने कहा कि वह यूपी के चुनाव में बाबा साहब और कांशीराम के सपनों को लेकर उतरेंगे। अगर मैं आज हार मान जाता हूं तो आने वाली पीढ़ी हमें कभी माफ नहीं करेगी। मैं घुटने नहीं देखूंगा इस लड़ाई को जारी रखूंगा। बाबा साहब और कांशी राम की जो लड़ाई थी उस लड़ाई को आगे बढ़ाऊंगा।

 उनके जीवन में नई रोशनी लाएगी दलित बंधु योजना:के. चंद्रशेखर राव

इन 33 सीटों पर हमारी बात हुई थी

चंद्रशेखर ने कहा कि इन 33 सीटों पर हमारी बात हुई थी जिन पर छल किया गया है। बड़े राजनीतिक दल घमंड में है। लेकिन जब भारतीय जनता पार्टी की सरकार को रोकने में हमारी मदद चाहिए होगी तो हम उनकी मदद करेंगे। बतौर युवा या लड़ाई काफी इंपोर्टेंट है।